कौन है नारायण जगदीशन जिसने ईशान किशन की एंट्री पर रोक लगाई
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद ईशान किशन की पांचवे टेस्ट के लिए वापसी लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने ईशान की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। उनके नाम की घोषणा के बाद वह चर्चा में आ गए। अब उन्हें डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जानते है जगदीशन के बारे में-
नारायण जगदीशन का जन्म 24 दिसंबर 1995 को कोयंबटूर, तमिलनाडु में हुआ। 29 साल के जगदीशन अपने राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 52 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, इस दौरान बल्ले से 3373 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 फिफ्टी और 10 शानदार शतकीय पारियां खेली हैं।
2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने तमिलनाडु के लिए 8 मैचों में 674 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक और दो शतक जड़े और बल्लेबाजी औसत 56.16 था।
आईपीएल भी खेल चुके है
वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 13 मैच खेले हैं। दो सीजन में चेन्नई के लिए सात मैचों में उन्होंने 73 रन बनाए थे। आईपीएल 2023 में कोलकाता के लिए 6 मैचों में उन्होंने कुल 89 रन बनाए। अब उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तमका ज़माने का शानदार मौका है।
यह भी पढ़े : 19 साल की दिव्या देशमुख ने शतरंज की दुनिया में रचा इतिहास, बनी वर्ल्ड चैम्पियन
यह भी पढ़े : ENG vs IND-4th Test Draw: इंग्लैंड को हुआ WTC पोंइट टेबल में नुकसान